शनिवार, अगस्त 19, 2017

पालक पनीर






सामग्री
1/2 किलो पालक,
200 ग्राम पनीर
1 बड़ा टमाटर,
1  प्याज
1 कली लहसुन,
1 टुकड़ा अदरक
50 ग्राम दही
50 ग्राम बेसन
 नमक, मिर्च, घी स्वाद अनुसार ।
विधि :
बेसन भून कर अलग रख लें। पालक को धोकर काट लें। प्याज, लहसुन व अदरक को पीस लें। टमाटर छीलकर काट लें। पनीर के छोटे टुकड़े काटकर टल लें। कुकर में नमक व पानी डालकर पालक को उबाल लें। उबले पालक का पानी छानकर अलग कर लें तथा पालक पीस लें। अब बरतन में घी गर्म करके उसमे प्याज लाल होने तक भूनें, फिर उसमे अदरक, लहसुन, टमाटर, लालमिर्च डालकर भूनें। अब इसमें बेसन व दही मिलाएँ। अब पिसा हुआ पालक व तला पनीर डालकर चलाइए तथा पालक का बचा पानी भी डाल दें। ५ मिनट बाद आंच से उतार लें तथा हरा धनियां व पनीर से सजा दें। फिर सर्व करें।

लो हो गयी हमारी पलक पनीर तैयार  |

शुक्रवार, अगस्त 18, 2017

बॉम्बे बिरियानी

प्रिंसआज हम सीखेंगे की बॉम्बे की स्पेशल बिरियानी कैसे बनाते है।
https://bhartvarsh.blogspot.in
https://bhartvarsh.blogspot.in
सामग्री-
1 किलो मटन या चिकन, छोटे पीस में कटा हुआ
1 किलो बासमती चावल , 15 मिनट भिगोया हुआ
4 आलू, भाप में पकाया, छिला और बडे़ टुकड़े में कटा
6 टमाटर
4 प्‍याज, बारीक कटे
1 गुच्‍छा पुदीने की पत्‍ती
6 हरी मिर्च
चम्‍मच अदरक और लहसुन पेस्‍ट
1 कप सूखे आलू बुखारे, गरम पानी में भिगोए हुए
1 चम्‍मच लाल मिर्च पावडर
2 चम्‍मच धनिया पावडर
6 दानें काली मिर्च
4 लौंग
6 हरी इलायची
1 चम्‍मच जीरा
¼ चम्‍मच पीले रंग का फूड कलर
नमक स्‍वादअनुसार
1 कप दही
1 कप गरम दूध
1 कप घी या तेल
विधि -
चिकन या मटर के पीस को दही, अदरक-लहसुन, लाल मिर्च पावडर और 4 हरी मिर्च, धनिया, पुदीना, 2 नींबू के रस, आलू बुखारा और नमक मिक्‍स कर के तकरीबन आधे घंटे के लिये मैरीनेट करें। एक पैन में तेल गरम करें, उसमें कटी प्‍याज डाल कर गोल्‍डन ब्राउन करें। फर आधी फ्राई की हुई प्‍याज को किचन पेपर पर निकालें और बाकी की आधी प्‍याज को पैन में ही रहने दें। अब पैन में चिकन को दही तथा अन्‍य मसालों के साथ डालें। इसे धीमी आंच पर पकाएं, इसमें पानी ना मिलाएं, जब नमी खतम हो जाए तब इसे हल्‍का फ्राई कर के आंच से उतार दें। एक दूसरे पैन में आलू को डीप फ्राई करें। इसी तरह से टमाटर के चार टुकड़े कर उसे थोड़ से तेल में फ्राई करें। फ्राई आलू और टमाटर को चिकन के साथ मिक्‍स करें। अब एक दूसरे बर्तन में बासमती चावल को, पुदीने, हरी मिर्च, इलायची, काली मिर्च, लौंग और नमक के साथ उबालें। जब चावल 3/4 पक जाए तभी इसे छान लें। एक पैन में हल्‍का तेल डाल कर गरम करें, उसमें आधे चावल की लेयर डालें। फिर चिकन या मटर की लेयर रखें और फिर चावल की दूसरी लेयर बिछाएं। अब इसे पकाएं और खाएं।
लो हो गए तैयार बॉम्बे की मशहूर ब्रियानी ।

मंगलवार, अप्रैल 12, 2016

सेम का आचार केसे बनता है आओ सीखे


फलियों और सब्जियों के अचार की शेल्फ लाइफ अवश्य कम होती है लेकिन इनका स्वाद एकदम और अलग और बहुत अच्छा होता है| आज हम सेम का अचार बना रहे हैं | इसे एक महीने तक रखकर खाया जा सकता है |


आवश्यक सामग्री

 

               
सेम -  (500 ग्राम)
पीली सरसों - 2 टेबल स्पून (दरदरी कुटी हुई)
मेथी दाना - 2 टेबल स्पून ( दरदरी कुटी हुई)
सौंफ पाउडर - 2 टेबल स्पून (दरदरी कुटी हुई)
नमक - 3 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
हल्दी पाउडर - 1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1 .5 छोटी चम्मच
काली मिर्च -आधा छोटा चम्मच ( ताजा दरदरी कुटी हुई)
हींग - 2 पिंच
सरसों का तेल - 1/2 कप
सिरका - 3 टेबल स्पून
विधि – सेम का आचार बनाए का तरीका -

सेम को अच्छी तरह धो कर सुखा कर, इन फलियों के दोनों तरफ से डंठल तोड़ दें और यदि फली के किनारों पर से धागे निकल रहे हों तो वह भी निकाल दीजिए | अब फलियों को करीब 1-3/4 इंच के टुकडों में काट कर तैयार कर लीजिए |
एक बड़े बर्तन में 3-4 कप पानी डालकर उबालने के लिए रख दीजिए. पानी में उबाल आने पर काट कर रखी हुई सेम इसमें डाल दीजिए और ढककर के 3 मिनिट पकने दीजिए, इसके बाद इन्हें पानी में से निकाल लीजिए |
सेम को किसी सूती कपड़े के ऊपर डाल कर 2-3 घंटे के लिए धूप में सूखाने के लिए रख दीजिए (अगर धूप नहीं हो तो सेम को पंखे के नीचे रख कर सूखा लीजिए) |
सेम का पानी सूख जाने पर इसे एक बड़े प्याले में डाल दीजिए. पीली सरसों का पाउडर, मेथी दाना पाउडर, सौंफ पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, ताजी कुटी काली मिर्च, हींग,
सरसों का तेल और सिरका डालकर अच्छे तरह मिला दीजिए.
अचार को 3 दिन के लिए ढककर रख दिजिए और रोज 1 -2 बार चमचे से अचार को चला दीजिए. तीसरे दिन से अचार को खाने के काम में लाइये. बहुत अच्छा अचार बनकर तैयार है.
सुझाव -                               
  • अचार बनाते समय जो भी बर्तन इस्तेमाल करें, वे सब सूखे और साफ हों. अचार में किसी तरह की नमी और गन्दगी नहीं जानी चाहिये.
  • अचार के लिये कन्टेनर को उबलते पानी से धोइये और धूप में अच्छी तरह सुखा लीजिये. कन्टेनर को ओवन में भी सुखाया जा सकता है.
  • जब भी अचार कन्टेनर से निकालें, साफ और सूखे चम्मच का प्रयोग कीजिये, अचार जल्दी खराब नहीं होते.